रिलायंस समूह की वित्तीय इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिका की दिग्गज निवेश फर्म ब्लैकरॉक की संयुक्त उद्यम कंपनी जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिल गयी है। जियोब्लैकरॉक ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी।
इस संयुक्त कंपनी में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक की 50-50% हिस्सेदारी है। अपने बयान में कंपनी ने कहा है कि उसका उद्देश्य भारतीय खुदरा और संस्थागत निवेशकों के लिए नवोन्मेषी एवं तकनीकी रूप से समृद्ध निवेश विकल्प उपलब्ध कराना है। कंपनी अब भारत में म्यूचुअल फंड व्यवसाय के लिए निवेश प्रबंधक के तौर पर अपना संचालन शुरू कर सकेगी।
कंपनी ने बताया कि वह जियो की डिजिटल पहुँच एवं भारतीय बाजार की गहरी समझ को ब्लैकरॉक की वैश्विक निवेश विशेषज्ञता और अग्रणी जोखिम प्रबंधन प्रौद्योगिकी के साथ लाकर इनका फायदा उठायेगी। कंपनी ने अपने प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सिड स्वामीनाथन की नियुक्ति की घोषणा भी की है। सिड स्वामीनाथन को एसेट मैनेजमेंट क्षेत्र में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे इससे पहले ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के प्रमुख थे, जहाँ वे 1.25 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का प्रबंधन देख रहे थे। इसके अलावा वे यूरोप में ब्लैकरॉक के फिक्स्ड इन्कम पोर्टफोलियो के प्रबंधन का भी नेतृत्व कर चुके हैं।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की गैर-कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने इस बारे में कहा, ‘‘भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था आज नयी पीढ़ी की साहसी आकांक्षाओं से प्रेरित है। ब्लैकरॉक के साथ हमारी साझेदारी वैश्विक निवेश विशेषज्ञता और जियो की डिजिटल-फर्स्ट सोच का शक्तिशाली संगम है। हम हर भारतीय के लिए निवेश को सरल, सुलभ एवं समावेशी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट भारत में वित्तीय सशक्तीकरण के भविष्य को आकार देने में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभायेगी।’’
ब्लैकरॉक के हेड ऑफ इंटरनेशनल रेचेल लॉर्ड ने कहा, ‘‘भारत में एसेट मैनेजमेंट का अवसर इस समय बेहद उत्साहजनक है। जियोब्लैकरॉक की डिजिटल-फर्स्ट ग्राहक रणनीति संस्थागत गुणवत्ता वाले उत्पादों को कम लागत पर सीधे निवेशकों तक पहुँचायेगी। इस तरह यह भारत के और अधिक लोगों को पूँजी बाजारों से जुड़ने के लाभ दिलाने में मदद करेगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ साझेदारी में हम भारत को ‘बचतकर्ताओं के देश’ से ‘निवेशकों के देश’ में बदलने की दिशा में योगदान देने के लिए तत्पर हैं।’’
जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के एमडी एवं सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा, ‘‘जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट का उद्देश्य भारत के निवेशकों को डिजिटल रूप से संस्थागत गुणवत्ता वाले निवेश उत्पाद उपलब्ध कराना और देश की निवेश पारिस्थितिकी को आगे बढ़ाना है। मुझे इस कंपनी का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है और मैं भारत में एसेट मैनेजमेंट को रूपांतरित करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ, ताकि निवेशक सीधे तौर पर निवेश की शक्ति का लाभ उठा सकें।’’
(शेयर मंथन, 27 मई 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)