भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव
12.34: मंगलवार के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ करने के बाद इस समय भारतीय बाजारों में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। कभी सूचकांक लाल निशान में चले जाते हैं, तो कभी हरे निशान में। इस समय सेंसेक्स 23 अंक चढ़ कर 9,557 पर है, जबकि निफ्टी 3 अंकों की कमजोरी के साथ 2,919 पर है। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 1.4% मजबूती है। तेल-गैस सूचकांक में करीब 1% गिरावट है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हल्की बढ़त है। सत्यम कंप्यूटर्स में 5.5%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 3.7%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 3.5% और टाटा मोटर्स में 2.9% की मजबूती है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी में 1.5% की गिरावट है।
राजीव रंजन झा