शेयर मंथन में खोजें

क्या रोसारी बायोटेक का शेयर मल्टीबैगर बनेगा? विशेषज्ञ से जानें पूरा विश्लेषण

बिनीता झा जानना चाहते हैं कि उन्हें रोसारी बायोटेक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि रोजारी बायोटेक के शेयर में इस समय मध्यम अवधि (मिड-टर्म) और लंबी अवधि (लॉन्ग-टर्म) दोनों निवेशकों के लिए दिलचस्प स्थिति बनती दिख रही है। निवेशकों के लिए यह संकेत है कि धीरे-धीरे इस स्टॉक में ऊपरी स्तर की संभावनाएँ खुल सकती हैं। हालाँकि, एक साल के निवेश के नजरिए से निवेशक को यह ध्यान रखना होगा कि बाजार में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं और छोटे समय के गिरावट वाले चरण में घबराना नहीं चाहिए। कंपनी का व्यवसाय, उसकी कमाई और सेक्टर की स्थिति भी नजदीकी भविष्य में भूमिका निभाएगी। 


(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख