
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज गुरुवार 03 नवबंर को एकदिनी कारोबार में भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) नवंबर पूट और केनरा बैंक (Canara Bank) नवंबर पूट का ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।
- भारत फाइनेंशियल 800 नवंबर पूट को 23.00-24.00 रुपये में खरीदें
- भारत फाइनेंशियल 800नवंबर कॉल का लक्ष्य 40.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 16.00 रुपये पर रखने की सलाह
- केनरा बैंक 290 नवंबर पूट को 11.00-11.50 रुपये के बीच खरीदें
- केनरा बैंक 290 नवंबर पूट का लक्ष्य 19.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 7.50 रुपये रखें
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)