शेयर मंथन में खोजें

Asian Paints Share : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

मनीष दुधाग्र : एशियन पेंट्स (Asian Paints) के बारे में आपकी क्या सलाह है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरे लिए ये स्टॉक बहुत यकीनी नहीं है। मेरे हिसाब से ये स्टॉक काफी महँगा है। मैं यही कहूँगा कि आप कोई और पेंट स्टॉक देख लीजिए। यह अपने क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है, लेकिन वैलुएशन के हिसाब से मैं कुछ नहीं कह सकता। इसमें 2900 रुपये के ऊपर बंद होने लगे तो यह 200 डीएमए की परख जरूर करेगा। ये 2750 रुपये के स्तर से जब तक नीचे नहीं जाता है, तब तक इसमें ऊपर चाल की उम्मीद बनी रहेगी वर्ना नहीं।

#asianpaints #asianpaintssharenews #asianpaintsshareprice #asianpaintssharepricetoday #asianpaintstradingideas #asianpaintstradingstrategy #asianpaintsstockanalysis #asianpaintssharetargetprice #asianpaintsbuysell #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 27 फरवरी 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख