शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानिए निवेशकों को सोना और चाँदी में क्या करना चाहिए?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतें पिछले कुछ दिनों से एक सीमित दायरे में घूम रही हैं। निवेशकों को गोल्ड और सिल्वर में क्या करना चाहिए?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि भारी उतार-चढ़ाव के बाद अब कीमतें अपेक्षाकृत शांत दिखाई दे रही हैं। सोने–चांदी दोनों ही अभी रेंज-बाउंड व्यवहार में हैं। सोना 4250 के ऊपर मजबूत होगा और 3750–3725 के नीचे कमजोर। वहीं चांदी 163 से 164 के ऊपर तेजी पकड़ सकती है और 139 के नीचे कमजोरी। जब तक ये स्तर नहीं टूटते, तब तक बाज़ार से बहुत बड़े मूव की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। वैश्विक अनिश्चितताओं, भू-राजनीतिक तनावों व डॉलर-इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के कारण किसी भी समय इन धातुओं में बड़ी हलचल आ सकती है, इसलिए निवेशकों और ट्रेडर्स को निर्धारित स्तरों पर नज़र रखते हुए ही रणनीति बनानी चाहिए। 


(शेयर मंथन, 24 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख