बाजार में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिश्चितता, अहम स्तरों को समझें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांक में बुधवार को ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली दिखायी दी, इसके साथ ही निफ्टी 137 अंक नीचे और सेंसेक्स 380 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।