
कर्ज पुनर्गठन (रीस्ट्रक्चरिंग) को मंजूरी मिलने की खबर के बीच शेयर बाजार में गैमन इंडिया (Gammon India) के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 20.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2 बजे 2.84% की बढ़त के साथ यह 19.90 रुपये पर है।
मी़डिया खबरों के मुताबिक बैंकों ने कंपनी के लगभग 13,500 करोड़ रुपये के कर्जों के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। रीस्ट्रक्चरिंग के तहत बैंक ब्याज दर में भी हल्की कटौती करने से कंपनी को कुछ राहत मिलेगी। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2013)
Add comment