

आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) ने 5900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू लिया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 85 अंक यानी 0.44% की मजबूती के साथ 19,496 पर बंद हुआ। निफ्टी 31 अंक यानी 0.53% चढ़ कर 5868 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.27% की बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.26% की बढ़त रही। आज के कारोबार में तेल-गैस और एफएमसीजी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मजबूत एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी ने 5900 के स्तर को छू लिया। इस दौरान सेंसेक्स 19,569 और निफ्टी 5900 तक चढ़ गये। लेकिन शुरुआती कारोबार में बाजार की तेजी में कमी आयी। हालाँकि दोपहर के कारोबार में बाजार की मजबूती में इजाफा हुआ। लेकिन यूरोपीय शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेतों और रुपये की कमजोरी से बाजार पर दबाव बढ़ा। इस दौरान सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार के ऊपरी स्तरों से नीचे आ गये। सेंसेक्स 19,478 और निफ्टी 5858 तक पहुँच गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी कुछ सँभल कर मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज तेल-गैस क्षेत्र को सबसे ज्यादा 1.49% का फायदा पहुँचा। एफएमसीजी में 0.89%, धातु में 0.62%, कैपिटल गुड्स में 0.49%, पीएसयू में 0.47%, बैंकिंग में 0.24%, रियल्टी में 0.15% और हेल्थकेयर में 0.13% की मजबूती रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.09%, पावर में 0.05% और ऑटो में 0.02% की हल्की बढ़त रही। दूसरी ओर, टीईसीके को 0.54% का घाटा सहना पड़ा। आईटी में 0.29% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2013)
Add comment