शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस जियो की आहट, टेलीकॉम शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में आज के कारोबार में टेलीकॉम शेयरों में कमजोरी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज सुबह 11.28 बजे आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) में 5.38% की कमजोरी है और यह 159.20 रुपये पर है। इससे पहले यह नीचे की ओर 157.05 रुपये तक फिसल गया था। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में इस समय 4.34% की गिरावट है और यह 317.15 रुपये पर है। हालाँकि इससे पहले यह 315.40 रुपये तक चला गया था। रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) भी नीचे की ओर 122.05 रुपये तक फिसलने के बाद अभी 2.92% की कमजोरी के साथ 123.10 रुपये पर है। इसके अलावा टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) में 2.16% और टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) में 1.86% की गिरावट है।
माना जा रहा है कि 3 फरवरी से आरंभ होने वाली नीलामी में रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) की भागीदारी की वजह से बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुनाफे पर चोट पड़ सकती है। जानकारों का कहना है कि रिलायंस जियो के इस क्षेत्र में प्रवेश के बाद प्रतिस्पर्द्धा का दौर एक बार फिर आरंभ हो सकता है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"