शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नैटको फार्मा (Natco Pharma) के शेयर उछले

शेयर बाजार में नैटको फार्मा (Natco Pharma) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 866.90 रुपये तक चढ़ गया है।

दोपहर 1:15 बजे यह 8.99% की मजबूती के साथ 842.05 रुपये पर है।

गौरतलब है कि कंपनी को अमेरिकी न्यायालय से एक बड़ी राहत मिली है। न्यायालय ने टेवा फार्मा (Teva Pharma) की उस अर्जी को ठुकरा दिया है, जिसमें नैटको फार्मा द्वारा कोपैक्सोन की जेनेरिक वर्जन दवा को बाजार में उतारे जाने पर रोक लगाने की माँग की गयी थी। न्यायालय ने टेवा की अर्जी खारिज करते हुए नैटको को दवा बेचने की मंजूरी दी है।  (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2014)

 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख