कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 26,631 और निफ्टी 7,968 सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों तक पहुँच गये, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में उच्चतम न्यायालय द्वारा कोयला आवंटन अवैध किये जाने की खबर से बाजार फिसले। उच्चतम न्यायालय ने 1993 से हुए कोयला आवंटन को अवैध घोषित किया है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 17 अंक यानी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 26,437 पर रहा। निफ्टी 7 अंक यानी 0.09% की कमजोरी के साथ 7,906 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप (CNX Midcap) में 0.90% की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.64% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.42% की कमजोरी रही। क्षेत्रों के लिहाज से आज एफएमसीजी और टीईसके में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा, जबकि धातु और रियल्टी में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की मजबूती भी बढ़ती चली गयी। मजबूत यूरोपीय संकेतों के बीच घरेलू बाजार को बल मिला। दोपहर के कारोबार में बाजार में मजबूती पर कारोबार होता रहा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दिन कि ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार की मजबूती घटती चली गयी। कारोबार के आखिरी मिनटों में बाजार बढ़त गवाँ कर तेजी से लाल निशान पर फिसला। निफ्टी 7,900 के स्तर से नीचे लुढ़क गया। इस दौरान सेंसेक्स 26,402 और निफ्टी 7,898 दिन के निचले स्तरों तक लुढ़क गये। इसके बाद सेंसेक्स हरे निशान पर लौटने में कायमयाब रहा, लेकिन निफ्टी लाल निशान पर ही बना रहा। हालाँकि निफ्टी 7,900 के स्तर को पार कर गया। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज एफएमसीजी में 1.02% की मजबूती रही। आईटी में 0.97%, टीईसीके में 0.73%, हेल्थकेयर में 0.49% और ऑटो में 0.42% की बढ़त रही। दूसरी ओर, धातु क्षेत्र को 4.34% का घाटा हुआ। रियल्टी में 2.01%, पावर में 1.24%, बैंकिंग में 0.89, कैपिटल गुड्स में 0.67%, तेल-गैस में 0.25% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.23% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2014)
Add comment