भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज मजबूती के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स 28,809 और निफ्टी 8,627 रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर रहे।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी (Nifty) 8,600 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया, लेकिन इसके नीचे फिसल कर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 120 अंक यानी 0.42% की मजबूती के साथ 28,563 पर रहा। निफ्टी 27 अंक यानी 0.31% की बढ़त के साथ 8,564 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप (CNX Midcap) में 0.50% की मजबूती रही। बीएसई के स्मॉलकैप (Smallcap) में 0.31% और बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.25% की बढ़त रही। क्षेत्रों के लिहाज से एफएमसीजी और बैंकिंग क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 8,600 के स्तर को पार कर गया। इस दौरान सेंसेक्स 28,809 और निफ्टी 8,627 रिकॉर्ड स्तरों तक चढ़ गये। हालाँकि जल्द ही बाजार अपने ऊपरी स्तरों से नीचे फिसल गया। कारोबार के दूसरे घंटे में बाजार एक सीमित दायरे में रहा। इस दौरान निफ्टी लाल निशान के ऊपर-नीचे होता रहा। सेंसेक्स 28,449 और निफ्टी 8,526 दिन के निचले स्तरों पर रहे। हालाँकि, मजबूत यूरोपीय संकेतों के बीच घरेलू बाजार को सहारा मिला। निफ्टी हरे निशान पर लौट आया। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार की मजबूती बढ़ी। आखिरकार, सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मजबूती के साथ ही बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज एफएमसीजी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 3.00% की मजबूती रही। बैंकिंग में 0.76%, कैपिटल गुड्स में 0.40%, धातु में 0.29%, ऑटो में 0.13% और पावर में 0.06% की बढ़त रही। दूसरी ओर, टीईसीके में 0.62% की गिरावट रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.53%, आईटी में 0.48%, तेल-गैस में 0.29% और रियल्टी में 0.21% की कमजोरी रही। हेल्थकेयर क्षेत्र एकदम सपाट रहा। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2014)
Add comment