ल्यूपिन (Lupin) के शेयर में बुधवार को 2% की गिरावट आयी। ब्राजील के दवा नियामक अनविसा (ANVISA) ने इस कंपनी द्वारा उत्पादित सक्रीय सामग्री के आयात पर रोक लगा दी है।
एंटीबायोटिक दवाओं में असंतोषजनक पदार्थों के इस्तेमाल के चलते यह फैसला लिया गया है। अनविसा ने एक बयान में कहा है कि इसने भारतीय कंपनी ल्यूपिन द्वारा निर्मित सभी बीटा-लेक्टम सेफैलोस्पोरिन दवा सामग्री और इसके इस्तेमाल से बनने वाली सभी दवाओं के आयात पर रोक लगा दिया है। Good Manufacturing Practice (GMP) द्वारा निरीक्षण के दौरान इसमें असंतोषजनक सामग्री पाये जाने के चलते यह रोक लगायी गयी है। आज सुबह इसके शेयर 1888 रुपये पर खुले और इस घोषणा के बाद गिरने लगे। दोपहर के कारोबार में इसके शेयर 22 रुपये या 1.15% की गिरावट के साथ 1886 रुपये पर हैं। (शेयर मंथन, 8 जुलाई 2015)
Add comment