
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला।
लेकिन जल्द ही लाल निशान पर फिसल गया। निवेशकों की नजर अगले सप्ताह होने वाली फेडरल रिडर्व की दो दिवसीय बैठक पर है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 28,372.23 अंक की बंदी के मुकाबले आज गुरुवार को 28,398.33 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के एक घंटे बाद 10.30 बजे सेंसेक्स 13.12 अंक या 0.05% की हल्की कमजोरी के साथ 28,359.11 पर है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 7 अंक या 0.08% गिर कर 8,719.60 पर चल रहा है। वैश्विक बाजारो से मिले कमजोर संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी है। फार्मा,एफएमसीजी और यूटिलीटिज क्षेत्र के शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर मेटल, आईटी, टेक और बैंकिंग शेयरों में कमोजरी है। इंडिया विक्स सूचकांक 0.11% ऊपर 14.78 पर है। डॉलर के मुकाबले रुपया हल्की बढ़त के साथ खुला।
छोटे-मंझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप इस समय में 0.37% की गिरावट दिखा रहा है जबकि बीएसई स्मॉलकैप 0.27% ऊपर है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.06% नीचे चल रहा है और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.41% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो सिप्ला में 1.86%, आईटीसी में 1.39%, सन फार्मा में 1.20%, अदाणी पोर्ट्स में 0.77%, एचडीएफसी बैंक में 0.66% और गेल में 0.63% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 2.13%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.06%, टाटा स्टील में 1.57%, पावर ग्रिड में 1.03%, बजाज ऑटो में 1.01% और एलटी में 0.96% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 27 शेयर लाल पर और 23 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment