कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेज शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शुरुआती कारोबार में ही अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। 4 दिन के ठहराव (कंसोलिडेशन) के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 31,137.59 के बंद स्तर मुकाबले 31,303.03 पर खुला। करीब 9.35 बजे यह 130.84 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 31,268.43 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9,657.15 पर खुल कर 43.85 अंक या 0.46% की बढ़त के साथ 9,659.95 पर चल रहा है। इस दौरान बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी हरियाली नजर आ रही है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉल कैप दोनों में 0.50% की मजबूती है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.66% और निफ्टी स्मॉल 100 0.54% ऊपर हैं।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 22 शेयर हरे और केवल 8 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स 2.04%, टाटा मोटर्स 1.48%, हीरो मोटोकॉर्प 1.41% और एनटीपीसी 1.31% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 0.96%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.42%, पावर ग्रिड 0.36% और विप्रो 0.06% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 42 शेयरों में बढ़त है, जबकि 9 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Add comment