
एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के लिए 1,240-1,250 रुपये के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 1370-1400 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,200 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 09 फरवरी को इंटरग्लोब का शेयर 1,258.65 रुपये पर बंद हुआ। 14 फरवरी 2017 को यह शेयर 815 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 16 अगस्त 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,346.70 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 1,153.45 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में इस शेयर के संबध में जिक्र किया है कि जैसा कि चार्ट पर देखा जा सकता है कि अगस्त 2017 से यह 1,050-1,320 रुपये के एक चौड़े दायरे में कारोबार कर रहा है और साप्ताहिक चार्ट पर सममित त्रिभुज बना रहा है, जो कि तेजी का रुझान है। बीते कारोबारी सप्ताह में इसने इन स्तरों से ब्रेकआउट किया, मगर बाजार में भारी गिरावट के कारण यह इन स्तरों पर दमा नहीं रह सका। कुल मिलाकर, मात्रा में वृद्धि से इसके लिए रुझान सकारात्मक दिख रहा है, जो इस शेयर की मजबूती को दर्शाता है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2018)
Add comment