शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ता बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा।
5 सत्रों में से केवल 1 दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हो पाये। मगर फिर भी कई शेयरों में शानदार उछाल देखी गयी। इनमें वीकेजे इन्फ्रा में सर्वाधिक 50.41%, एडवांस सिंटेक्स में 39.22%, द इंडियन वुड में 36.64%, मैक्सहाइट्स इन्फ्रा में 32.26%, रामगोपाल पॉलीटेक्स में 27.52%, केएसएल ऐंड इंडस्ट्रीज में 27.17%, अडोर मल्टीप्रोडक्ट्स में 27.06% और एचबी एस्टेट डेवलपर में 26.89% की बढ़त दर्ज की गयी। इसके अलावा वक्रांगी, जेनिथ बिड़ला, एफसीएस सॉफ्टवेयर, रैसनडेक इंजीनियरिंग, वासवानी इंडस्ट्रीज, राजपुताना इन्वेस्टमेंट्स, जीएसएस इन्फोटेक और पीएम टेलेलिंक्स में 20.62% से 26.38% के बीच मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2018)
Add comment