शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बजट के बाद भी बाजार में जबर्दस्त खरीदारी, बाजार का बजट पर भरोसा बढ़ा।

बजट पेश होने के अगले दिन यानी बुधवार को भी बाजार में खरीदारी देखने को मिली।

सेंसेक्स (Sensex) ने कारोबारी सत्र यानी इंट्राडे के दौरान 59,618 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) ने 17,794 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (NIFTY BANK) ने 39,386 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 696 अंक या 1.18% चढ़ कर 59558, निफ्टी 50 (Nifty 50) 203 अंक या 1.16% चढ़ कर 17,780 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 825 अंक या 2.14% चढ़ कर 39330 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 5.75%, बजाज फिनसर्व 5.04%, एचसीएल टेक 3.37% और बजाज फाइनेंस 3.32% मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.51%, श्री सीमेंट 0.88%, अल्ट्राटेक 1% और हीरो मोटोकॉर्प 0.89% नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा आज के कारोबार में मजबूत शेयरों में स्पंदना स्फूर्ति 19.99%, वीआईपी इंडस्ट्रीज 12.33%, एल्गी इक्विपमेंट 12.01% और इंडियन बैंक 9.87% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स 6.36%,आईएफबी इंडस्ट्रीज 5.94%, अल्काईल एमाइन्स 4.29% और चंबल फर्टिलाइजर 4.28% में कमजोरी देखी गई।
सरकारी बैंकिंग शेयरों में उछाल देखने को मिला। यूनियन बैंक 6.98%, बैंक ऑफ इंडिया 4.90%, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में 4.09% तक की तेजी दिखी। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFCs) जैसे क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 5.34%, एबी कैपिटल 3.23% और एचडीएफसी (HDFC) 1.86% मजबूती के साथ बंद हुए।
रियल्टी शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 3.97%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.53%, कोलटे पाटिल 0.96% और अरविंद स्मार्टस्पेसेज 1.29% मजबूती के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"