शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बाजार सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से नरम संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में सुस्त और मिलाजुला कारोबार देखा गया।

 डाओ जोंस 240 अंक गिर कर बंद हुआ। वही S&P 500 भी 0.2% नीचे बंद हुआ। नैस्डैक पर 17 अंकों की मामूली बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब 80 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 73,744 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,100 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,388 का निचला स्तर तो 22,498 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,408 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,707 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.15% या 110 अंक गिर कर 73,904 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.04% या 9 अंक गिर कर 22,453 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.07% या 33 अंक गिर कर 47,545 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप में 541 अंकों की बढ़त देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप भी करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 65 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 150 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक भी करीब 150 अंक सुधरकर बंद हुआ। 

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर रहा जिसमें 4% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भी 2.80% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बजाज ऑटो 2.5% और बीपीसीएल (BPCL) में 2.4% की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटकॉर्प रहा मार्च महीने के कमजोर बिक्री के आंकड़ों से शेयर पर दबाव दिखा और 2.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं एचसीएल टेक में 2%,कोटक बैंक 1.88% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 1.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में ABRFL यानी आदित्य बिड़ला रिटेल फैशन लिमिटेड रहा जिसके कारोबार डीमर्जर की खबर से शेयर में 12% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं मजबूत ऑर्डरबुक से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर रिकॉर्ड स्तर को छुआ और 5% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं शेयर विभाजन की खबरों से सोम डिस्टीलरीज में भी 4% की तेजी दिखी। इसके अलावा सीमेंट कीमतों में बढ़ोतरी की खबर से एसीसी (ACC) 4% बढ़ कर बंद हुआ।

जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें जैगल प्रीपेड रहा जिसमें 5.2% की कमजोरी दिखी। वहीं कैपलिन प्वाइंट्स में 4.5% का नुकसान देखने को मिला। साउथ इंडियन बैंक 4% और ई मुद्रा में 4.30% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें तानला प्लैटफॉर्म 11%, एबी कैपिटल 10.5%, भारतीय मौसम विभाग की ओर से अप्रैल-जून के दौरान गर्मी ज्यादा पड़ने के अनुमान से सिम्फोनी का शेयर 10% उछला। वहीं वैरॉक इंजीनियरिंग में भी 9.5% तक की मजबूती देखने को मिली।

(शेयर मंथन, 2 अप्रैल 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन का ग्राहक बनें, 80% तक छूट पायें

    निवेश मंथन पत्रिका के डिजिटल संस्करण का नियमित ग्राहक बनने के लिए कृपया नीचे दिये हुए क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करें और इस फॉर्म को भर कर सबमिट करें। 

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"