शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मुनाफा मामूली बढ़ा

भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अक्टूबर-दिसंबर 2013 की तिमाही के दौरान 5511 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है।

यह मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 5502 करोड़ रुपये से 0.16% ज्यादा है। ठीक पिछली तिमाही, यानी कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही के 5490 करोड़ रुपये के मुकाबले यह 0.21% ज्यादा है। 

कंपनी का शुद्ध कारोबार (नेट टर्नओवर) 1,03,521 करोड़ रुपये रहा है, जो ठीक पिछली तिमाही के 1,03,758 करोड़ रुपये से 0.23% कम है। कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही के 90,336 से 10.26% ज्यादा है। कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 7.6 डॉलर प्रति बैरल रहा है। यह 2013-14 की दूसरी तिमाही में 7.7 डॉलर प्रति बैरल था। अक्टूबर-दिसंबर 2013 में कंपनी का ईपीएस (बेसिक) बढ़ कर 17.1 रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 17.0 रुपये रहा था।

रिफाइनिंग कारोबार में कंपनी की तिमाही आमदनी 95,432 करोड़ रुपये रही है, जो ठीक पिछली तिमाही के 97,456 करोड़ रुपये से 2% कम है। 2012-13 की तीसरी तिमाही के 86,641 करोड़ रुपये से 10% ज्यादा है। कंपनी के तेल-गैस खनन कारोबार की आमदनी 1,484 करोड़ रुपये रही है। इसमें तिमाही-दर-तिमाही 16.78% की मजबूती आयी है, जबकि साल-दर-साल 9.79% की कमी आयी है। पेट्रोकेमिकल कारोबार में कंपनी की आमदनी साल-दर-साल 14.63% बढ़ कर 25,280 करोड़ रुपये रही है। इसमें तिमाही-दर-तिमाही 1.56% मजबूती आयी है।

कंपनी के नतीजों की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.07% की कमजोरी के साथ 884.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"