शेयर मंथन में खोजें

भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infra) के शेयर में गिरावट

बीएसई में भारती इन्फ्राटेल के शेयरों में बुधवार सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है।

कंपनी के शेयर मंगलवार 380.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 377.50 रुपये पर खुले। दोपहर करीब 2.50 बजे यह शेयर 13.90 रुपये या 3.65% की गिरावट के 366.45 रुपये पर चल रहा है। मोबाइल टावर फर्म भारती इन्फ्राटेल शेयरधारकों से 2,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी। 425 रुपये के वापस खरीदने मूल्य के साथ वापस खरीद में शेयरों की संख्या 4,70,58,823 इक्विटी शेयर हो जाएगी। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख