
खबरों के अनुसार मूडी इन्वेस्टर्स सर्विस ने टाटा पावर की रेटिंग्स घटा दी है।
मूडी इन्वेस्टर्स सर्विस ने टाटा पावर की रेटिंग्स स्थिर से घटा कर नकारात्मक कर दी है। कल इस घटना का नकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर पड़ा और टाटा पावर का शेयर 3.41% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा पावर का शेयर 2.60 रुपये या 3.41% की गिरावट के साथ 73.65 रुपये पर बंद हुआ। कल के पूरे कारोबार के दौरान यह लाल रेखा से नीचे ही कारोबार करता रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 77.95 रुपये और निचला स्तर 55.00 रुपये रहा है। (शयर मंथन, 18 जून 2016)
Add comment