शेयर मंथन में खोजें

तो एमटेक ऑटो (Amtek Auto) के इतने शेयरों में हुई लेन-देन

एमटेक ऑटो (Amtek Auto) के शेयर में आज 14% से अधिक की उछाल आयी है।

आज एनएसई और बीएसई में मिला कर कंपनी के 88,19,656 शेयरों में कारोबार हुआ है, जिसके बाद एमटेक ऑटो के शेयर में शानदार उछाल आयी है।
बीएसई में एमटेक ऑटो का शेयर शुक्रवार के 38.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 38.25 रुपये पर खुला है। करीब सवा 3 बजे एमटेक ऑटो का शेयर 5.60 रुपये या 14.66% की बढ़त के साथ 43.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 176.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 25.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख