आर्टसन इंजीनियरिंग (Artson Engineering) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी को 10.4 के ठेके के लिए आशय पत्र मिला है।
कंपनी को यह ठेका यूएई के शारजाह में रासायनिक संग्रहण टर्मिनल परियोजना के लिए पाइपिंग और उपकरण निर्माण के लिए मिला है। कंपनी वहाँ पहले से भंडारण टैंक निर्माण कार्य कर रही है।
बीएसई में आर्टसन इंजीनियरिंग का शेयर मंगलवार को 48.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 49.90 रुपये पर खुला है। आर्टसन इंजीनियरिंग के शेयर में बढ़त के साथ शुरू होने के बावजूद आज गिरावट का रुख रहा है। शुरुआती कारोबार में इसने 50.50 रुपये के उच्च स्तर को छुआ और करीब पौने 2 बजे यह 1.10 रुपये या 2.25% की गिरावट के साथ 47.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment