शेयर मंथन में खोजें

एनबीसीसी (NBCC) करेगी तीन कॉलोनियों का पुनर्विकास

एनबीसीसी (NBCC) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी तीन रिहाइशी कॉलोनियों का पुनर्विकास करेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली की 7 जीपीआरए कॉलोनियों के पुनर्विकास को मंजूरी दी है। इनमें से तीन, सरोजिनी नगर, नौरोजी नगर और नेताजी नगर का पुनर्विकास एनबीसीसी करेगी।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर गुरुवार के 240.75 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 245.40 रुपये पर खुला और और 250.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। बढ़त के साथ कारोबार करते हुए करीब सवा 3 बजे एनबीसीसी का शेयर 5.45 रुपये या 2.26% की मजबूती के साथ 246.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा एनबीसीसी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 267.00 रुपये और निचला स्तर 162.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख