शेयर मंथन में खोजें

डेन नेटवर्क (Den Network) ने किया समझौता

डेन नेटवर्क (Den Network) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी ने जैस्पर इन्फोटेक के साथ समझौता किया है।

डेन नेटवर्क ने मैक्रो कॉमर्स में कंपनी की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए यह समझौता किया है, जो कि मैक्रो के इक्विटी शेयर सब्स्क्राइब और खरीद कर बढ़ायी जायेगी। कंपनी यह सौदा कुल 6 करोड़ रुपये में करेगी, जिससे इसकी हिस्सेदारी 32.87% से बढ़ कर 82.87% हो जायेगी।
बीएसई में शुक्रवार को डेन नेटवर्क का शेयर 0.90 रुपये या 1.00% की गिरावट के साथ 89.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में डेन नेटवर्क का शेयर 169.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 60.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख