शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : कमिंस इंडिया, प्रिकॉल, टाटा पावर, अदाणी पावर, अपोलो टायर्स और अरविंद

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कमिंस इंडिया, प्रिकॉल, टाटा पावर, अदाणी पावर, अपोलो टायर और अरविंद शामिल हैं।

गल्फ ऑयल : कंपनी के तिमाही लाभ में 52.2% की बढ़त हुई है।
प्रिकॉल : कंपनी का तिमाही लाभ 1.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 22.2 करोड़ रहा।
टाटा पावर : टाटा पावर आज अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
टीटीएमएल : कंपनी का घाटा 83.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 108.1 करोड़ रुपये रहा।
कमिंस इंडिया : कमिंस इंडिया आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
चोलामंडलम : चोलामंडलम ने कर्नाटक में अपनी 4 नयी शाखाएँ खोलीं हैं।
अदाणी पावर : कंपनी ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 2.74 करोड़ शेयर प्रत्येक वारंट रूपांतरण शर्तों के अनुसार आवंटित किये हैं।
सीमेंस : सीमेंस को पावर ग्रिड ऑफ बांग्लादेश से 217 करोड़ रुपये का ठेका मिला हैष
अरविंद : अरविंद आज अपने वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
अपोलो टायर्स : कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 9 अगस्त को होगी, जिसमें डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख