शेयर मंथन में खोजें

बेहतर तिमाही नतीजों से किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil) का शेयर हुआ मजबूत

किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil) के तिमाही लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आमदनी में 13.55% और लाभ में 40.58% की बढ़त हुई है। सालाना आधार पर कंपनी का लाभ 41.79 करोड़ रुपये से बढ़ कर 58.75 करोड़ रुपये और आमदनी 585.30 करोड़ रुपये से बढ़ कर 664.61 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में किर्लोस्कर ऑयल का शेयर 271.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 282.10 रुपये पर खुला। आज शुरुआती कारोबार से अंत तक कंपनी का शेयर हरे निशान पर ही कारोबार करता रहा और अंत में 18.40 रुपये या 6.79% की मजबूती के साथ 289.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख