शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एचपीसीएल, श्री रेणुका, यूनियन बैंक, बिड़ला कॉर्प, आईआईएफएल और विपुल

खबरों के कारण मंगलवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें एचपीसीएल, श्री रेणुका, यूनियन बैंक, बिड़ला कॉर्प, आईआईएफएल और विपुल शामिल हैं।

एचपीसीएल : कंपनी का तिमाही लाभ में 30% की बढ़त के साथ 2,098.4 करोड़ रुपये रहा।
श्री रेणुका : श्री रेणुका का लाभ 150.2 करोड़ रुपये से घट कर 3.2 करोड़ रुपये रह गया।
ऑलकार्गो लॉजिस्ट्क्स : ऑलकार्गो लॉजिस्ट्क्स का तिमाही लाभ 8.4% और आमदनी 4.5% घटी है।
एचएफसीएल : एचएफसीएल के तिमाही लाभ में 57.9% और आमदनी में 19.4% की गिरावट हुई है।
आईआईएफएल : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 25 अगस्त को होगी, जिसमें 390 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
यूनियन बैंक : बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये के बॉंड जारी कर दिये हैं।
विपुल : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 9 सितंबर को होगी, जिसमें 47 करोड़ रुपये के डिबेंचरों के जल्दी रिडम्प्शन पर विचार किया जायेगा।
टीटागढ़ वैगंस : टीटागढ़ वैगंस ने टीटागढ़ एग्रिको के के 11.27 लाख शेयर खरीद लिये हैं, जिससे यह टीटागढ़ वैगंस की पूर्ण सहायक कंपनी बन गयी है।
एमईपी इन्फ्रा : एमईपी इन्फ्रा को घंगारी परियोजना के लिए उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह के लिए 79.2 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बिड़ला कॉर्प : बिड़ला कॉर्प ने रिलायंस इन्फ्रा से रिलायंस सीमेंट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख