शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स (Salzer Electronics) को मिली शेयर आवंटन की मंजूरी

सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स (Salzer Electronics) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी की उप-समिति ने प्रति 10 रुपये वाले 88,000 इक्विटी शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है।

इतने ही वारंटों को शेयरों में परवर्तित करने पर कंपनी प्रति शेयर 241.45 रुपये के अधिमूल्य के साथ प्रति शेयर 251.45 रुपये पर आवंटित करेगी।
बीएसई में सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में आज गिरावट का रुख है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 211.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 211.95 रुपये पर खुला और 213.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 4.25 रुपये या 2.01% की गिरावट के साथ 207.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 267.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 160.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख