दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को एस्ट्राजेनाक के जायलोकेन मरहम के जेनरिक संस्करण लिडोकेन मरहम को अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी का मौजूदा पोर्टफोलियों में 109 उत्पाद है जिन्हे अमेरिकी बाजार में वितरण के लिए अधिकृत है और 62 एनडीए यूएसएफडीए के पास मंजूरी के लिए लंबित है। बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर आज सोमवार को गिरावट के साथ 892 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 905 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 882.20 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.22 बजे कंपनी के शेयर 9.90 रुपये या 1.11% की कमजोरी के साथ 885.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment