शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) को मिली यूएसएफडीए से मिली मंजूरी, शेयर मजबूत

दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में मजबूती है।

कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से डाईक्लोफेनाक सोडियम जेल की बिक्री की अंतिम मंजूरी मिल गयी है। डाईक्लोफेनाक सोडियम जेल फोयूगेरा फार्मा के सोलरेज जेल का जेनरिक संस्करण है। डाईक्लोफेनाक सोडियम जेल का उपयोग जोड़ों केऑस्टियोआर्थराइटिस दर्द के उपचार के लिए किया जाएगा। ग्लेनमार्क के पोर्टफोलियो में 110 उत्पाद है जो अमेरिकी बाजार में वितरण के लिए अधिकृत है। बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 876 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 891 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 876 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे कंपनी के सेयर 7.80 रुपये या 0.89% की मजबूती के साथ 882.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख