बीएसई में एचडीएफसी बैंक के शेयर में गुरुवार सुबह से ही तेजी है।
कारोबार के दौरान यह शेयर 1,315.55 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। अपराह्न करीब 12.50 बजे बैंक का शेयर 10.85 रुपये या 0.84% की मजबूती के साथ 1,304.60 रुपये पर चल रहा। बैंक ने प्राइवेट प्लेमेंट आधार पर 10,00,00 मूल कीमत के वरिष्ठ, असुरक्षित, प्रतिदेय, दीर्घकालिक, गैर-परिवर्तनीय बांड आवंटित कर 67,000 करोड़ रुपये जुटाये है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment