शेयर मंथन में खोजें

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) ने की सहायक कंपनी की स्थापना

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज ने सहायक कंपनी की स्थापना की है।

कंपनी ने पूर्णस्वामित्व वाली सहायक कंपनी ब्रिगेड होटल वेंचर्स और अगास्ता क्लब नाम से दो कंपनियों की स्थापना की है। इन कंपनियों के माध्यम से कंपनी आतिथ्य व्यवसाय शुरू करेगी। बीएसई में ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को 4.35 रुपये या 2.48% की मजबूती के साथ 179.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 188.95 रुपये कर ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 175.90 रुपये तक फिसला। 23 सितंबर 2016 यानी कल यह शेयर 188.95 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 13 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 123.50 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख