
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,102.27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,030.11 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही बैंक की कुल आय भी 16,106.22 करोड़ रुपये से बढ़ कर 22,759.08 करोड़ रुपये रही। इस आधार पर पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के मुनाफे में 2.38% और कुल आय में 41.30% की बढ़त हुई है।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सोमवार को 278.75 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 281.60 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में यह 291.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 180.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2016)
Add comment