वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में मदरसन सूमी (Motherson Sumi) को 479.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 380.32 करोड़ रुपये रहा था। साथ ही इस अवधि में कंपनी की आमदनी भी बढ़ी और 9,044.09 करोड़ रुपये से बढ़ कर 10,337.08 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 26.17% और आमदनी में 14.29 की बढ़त हुई है। 
बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर बुधवार के 307.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 314.70 रुपये पर खुला और 335.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के दौरान करीब 11 बजे इसमें एक बड़ी उछाल आयी। अंत में यह 18.15 रुपये या 5.89% की मजबूती के साथ 326.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment