शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानें सेल (SAIL) शेयरों में 3 साल का नजरिया कैसा रहेगा?

मोहित जानना चाहते हैं कि उन्हें सेल (SAIL) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास इस शेयर के 500 शेयर हैं, खरीद भाव 104 रुपये है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि मौजूदा स्थिति में सेल के साथ कोई अचानक दुर्भाग्य जैसी बात नहीं हुई है। स्टॉक ने पहले एक तेज गैप-अप ओपनिंग दी थी और उसके बाद से यह ऊपरी स्तरों पर कंसोलिडेशन के दौर में है। फिलहाल सबसे अहम ट्रिगर कंपनी के तिमाही नतीजे हैं। जब तक रिजल्ट सामने नहीं आते, तब तक किसी भी बड़े फैसले में थोड़ी सावधानी रखना जरूरी है। टेक्निकली देखें तो 140 के ऊपर गैप-अप के बाद अब इसमें थ्रोबैक मूव की संभावना बनती है। 135 से 140 की रेंज तक का थ्रोबैक सामान्य माना जा सकता है। जब तक शेयर 135 के नीचे क्लोज नहीं करता, तब तक स्ट्रक्चर को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं माना जाएगा। असली तस्वीर रिजल्ट के बाद ही साफ होगी। 

मोहित का खरीद भाव 104 रुपये है, जो कि तुलनात्मक रूप से कंफर्टेबल ज़ोन माना जा सकता है। हालांकि, मेटल सेक्टर की प्रकृति ही ऐसी होती है कि इसमें भारी उतार-चढ़ाव रहता है और किसी भी भाव पर खरीद के बाद पूरी तरह सुकून मिलना मुश्किल होता है। चूंकि वे लंबे समय के नजरिये से सोच रहे हैं, इसलिए कुछ क्रिटिकल लेवल्स पर नजर रखना बहुत जरूरी है। अगर रिजल्ट के बाद शेयर 135 के नीचे फिसलता है, तो फिर पूंजी बचाने की रणनीति पर काम करना चाहिए, जिसका अगला अहम स्तर करीब 120 रुपये के आसपास बनता है।

रणनीति के तौर पर बेहतर होगा कि इस स्टॉक को वीकली चार्ट पर ट्रैक किया जाए। अभी तक इसमें साफ-साफ हायर-लो स्ट्रक्चर दिख रहा है, जो एक पॉजिटिव संकेत है। लेकिन जिस दिन यह स्ट्रक्चर टूटेगा यानी पिछला अहम लो टूटेगा, उस दिन बिना ज्यादा सोच-विचार के बाहर निकलना ज्यादा समझदारी भरा फैसला होगा। फिलहाल स्टॉक को होल्ड किया जा सकता है, लेकिन 135 और फिर 120 के स्तरों पर बेहद सतर्क रहना जरूरी है। शेयर बाजार में अनुमान ही लगाया जा सकता है, इसलिए डिसिप्लिन और रिस्क मैनेजमेंट ही सबसे बड़ा सहारा होता है।


(शेयर मंथन, 28 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख