
वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के तिमाही लाभ में 81.7% की बढ़त हुई है।
कंपनी का तिमाही लाभ 252.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 495.6 करोड़ रुपये रहा। मगर इस अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 7,545 करोड़ रुपये से 12.3% घट कर 6,614.4 करोड़ रुपये रह गयी।
कंपनी के तिमाही लाभ में हुई शानदार बढ़त से इसके शेयर में भी तेजी आयी है। बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर गुरुवार के 347.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 368.00 रुपये पर खुला और 374.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.00 बजे पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर में 19.55 रुपये या 5.63% की उछाल के साथ 366.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2016)
Add comment