शेयर मंथन में खोजें

आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) को मिला ठेका

आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) को एक साझे उद्यम में ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका चेन्नई मेट्रो स्टेशन परियोजना में निर्माण कार्य के लिए पीजेएससी काइवमेट्रोबड के साथ मिला है, जिसमें इन कंपनियों की हिस्सेदारी का अनुपात 70:30 है। इस ठेके का मूल्य 371.21 करोड़ रुपये और पूरा करने की अवधि 20 महीने है।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन का शेयर मंगलवार के 99.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 105.00 रुपये पर खुला है। हरे निशान पर कारोबार करते हुए करीब 10.40 बजे कंपनी का शेयर 1.40 रुपये या 1.40% की बढ़त के साथ 101.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख