सिप्ला (Cipla) को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली है।
सिप्ला को हेपेटाइटस बी वायरस संक्रमण के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाली एन्टेकविर गोलियों (0.5 एमजी और 1 एमजी) के लिए मिली है। 
आज सिप्ला के शेयर में बढ़त का रुख है। बीएसई में कंपनी का शेयर बुधवार के 570.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 571.85 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में नीचे गिरने के बाद इसने संभलना शुरू किया। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए करीब 12.10 बजे कंपनी के शेयर में 7.95 रुपये या 1.39% की मजबूती के साथ 578.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment