
पीवीआर (PVR) ने दक्षिण कोरियाई कंपनी सीजे 4डीप्लेक्स के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता बेंगलुरु और मुम्बई जैसे बड़े शहरों में 10 4डीएक्स स्क्रीन लगाने के लिए किया है।
बीएसई में पीवीआर का शेयर बुधवार के 1,083.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,090.00 रुपये पर खुला है। एक बार यह लाल निशान पर पहुँचा, मगर जल्दी ही वापस बढ़त हासिल कर ली। करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर में 9.70 रुपये या 0.89% की बढ़त के साथ 1,093.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2016)
Add comment