
ओएनजीसी (ONGC) केजी बेसिन गैस ब्लॉक में 80% हिस्सेदारी खरीदेगी।
केजी बेसिन कर्ज से लदी गुजरात स्टेट पेट्रो का गैस ब्लॉक है, जिसकी यह हिस्सेदारी ओएनजीसी 99,500 करोड़ डॉलर में खरीदेगी। इस समझौते के तहत कंपनी कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन अपतटीय में ब्लॉक केजी-ओएसएन-2001/3 की ऑपरेटरशिप भी हासिल करेगी।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर शुक्रवार को 2.35 रुपये या 1.20% की कमजोरी के साथ 193.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 210.11 रुपये और निचला स्तर 125.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2016)
Add comment