शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद सास्केन कम्युनिकेशंस (Sasken Communications) का शेयर कमजोर

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में सास्केन कम्युनिकेशंस (Sasken Communications) के शुद्ध मुनाफे में 34.4% की वृद्धि हुई।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 9.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.9 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इस बीच कंपनी की कुल आय में 6.2% की गिरावट आयी। कंपनी की कुल आय 118.4 करोड़ रुपये से घट कर 111.1 करोड़ रुपये रह गयी।
लाभ में बढ़त के बावजूद सास्केन के शेयर में आज कमजोरी आयी है। बीएसई में सास्केन का शेयर बुधवार के 402.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 385.00 रुपये पर खुला और 382.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 11.45 बजे सास्केन का शेयर 10.05 रुपये या 2.50% की कमजोरी के साथ 392.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख