ए2जेड इन्फ्रा (A2Z Infra) को 47.23 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका सोलर ऐंड एनर्जी एफिशियन्सी प्रोजेक्ट, नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथोरिटी से 33/11 केवी सबस्टेशन और 33 केवी लाइन के डिजाइन, आपूर्ति, डिलीवरी, परिक्षण और शुरू करने के लिए मिला है। इसके बाद ए2जेड इन्फ्रा का शेयर में 4% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में ए2जेड इन्फ्रा का शेयर गुरुवार के 39.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 41.80 रुपये पर खुला और 42.45 रुपये के तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 1.70 रुपये या 4.27% की मजबूती के साथ 41.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment