ए2जेड इन्फ्रा (A2z Infra) को 222.57 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर क्षेत्र में आईपीडीएस के तहत लाईन्स और सबस्टेशन्स के निर्माण तथा आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर से मिला है।
बीएसई में ए2जेड इन्फ्रा का शेयर 39.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 38.60 रुपये पर खुला। 41.90 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.90 रुपये या 4.82% की मजबूती के साथ 41.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment