
खबरों के अनुसार ओएनजीसी (ONGC) केजी-बेसिन में हिस्सेदारी खरीदेगी।
कंपनी ने इसमें गुजरात स्टेट पेट्रोलियम की पूरी 80% हिस्सेदारी 1,200 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए इसके साथ समझौता किया है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 189.95 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 190.00 रुपये पर खुल कर 9.30 बजे 0.95 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 190.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)
Add comment