शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : बैंक ऑफ महाराष्ट्र, अपोलो टायर्स, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीसीबी बैंक, सिप्ला, जीई पावर, गैमन इन्फ्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र - बैंक ने एमसीएलआर में परिवर्तन किया है।
शोभा - शोभा की एक प्रमोटर शोभआ मेनन ने कंपनी में 4.15% हिस्सेदारी बेच दी है।
अपोलो टायर्स - कंपनी ने हंगरी इकाई में व्यापारिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
सिंडिकेट बैंक - बैंक ने अपनी आधार दर में 10 आधार अंकों की कटौती की है।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 में 1,53,868 इकाइयों का उत्पादन किया।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक के इन्फ्रा ऋण फंड को आरबीआई की मंजूरी मिल गयी है।
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज - कंपनी अपने घरेलू उपकरण विशेष ब्रांड केन्स्टार को बेचेगी।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने शुक्रवार को एकीकृत भुगतान (यूनिफाइड पेमेंट) इंटरफेस ऐप्प लॉन्च की।
प्रकाश इंडस्ट्रीज - चौथी तिमाही में कंपनी का उत्पादन 16.7% अधिक रहा। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)

Comments 

शेयर मंथन
0 # शेयर मंथन 2017-04-10 10:06
करीब 10 बजे :-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में 1.30% की मजबूती है।
शोभा - शेयर 7.83% टूट गया
अपोलो टायर्स - शेयर 1.90% ऊपर
सिंडिकेट बैंक के शेयर में 0.71% की मजबूती है।
मारुति सुजुकी का शेयर 0.19% ऊपर है।
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 0.63% की कमजोरी
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के शेयर में 0.14% की मामूली बढ़त है
एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.12% की हल्की मजबूती आयी है।
प्रकाश इंडस्ट्रीज - शेयर 2.69% ऊपर है
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख