शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्वान एनर्जी (Swan Energy) ने किया शेयरों का आवंटन

स्वान एनर्जी (Swan Energy) ने 2,30,77,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने 1 रुपये प्रति वाले शेयरों को 195 रुपये प्रति के भाव पर 2आई कैपिटल पीसीसी को आवंटित किये हैं।
बीएसई में स्वान एनर्जी का शेयर 140.45 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 142.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 0.80 रुपये या 0.57% की बढ़त के साथ 141.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख