शेयर मंथन में खोजें

अरविंद (Arvind) ने बाजार में उतारा नया ब्रांड

अरविंद (Arvind) ने बाजार में रेडी-टू-वियर ब्रांड उतारा है।

कंपनी ने इसकी शुरुआत गुजरात और कर्नाटक के 50 स्टोरों में की है। अरविंद अपने इस ब्रांड को 100 शहरों के 170 स्टोरों तक फैलायेगी।
बीएसई में अरविंद का शेयर 399.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त 402.00 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में यह 3.20 रुपये या 0.80% की बढ़त के साथ 402.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख